रीवा : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में दो आरोपी गिरफ्तार

Rewa: ई-केवाईसी अपडेशन के नाम पर अवैध रूप से राशि लेने वाले आरोपी भोला प्रसाद चौबे पिता पन्नालाल चौबे आयु 29 वर्ष निवासी बेलौही तथा ग्राम रोजगार सहायक बेलौही मोहनपाल को गिरफ्तार किया गया है।
ग्राम पंचायत भवन बेलौही में ई-केवाईसी अपडेशन के नाम पर प्रत्येक महिला से 50 रु.अवैध रूप से लेने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
आप को बता दें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का ई केवाईसी अपडेशन का कार्य पंचायत स्तर में किया जा रहा है जिसमे शासन का आदेश है राशन दुकानों एवं पंचायत भवन में मुफ्त में ई केवाईसी करना है जिसका कलेक्टर रीवा श्री मनोज पुष्प ने सभी को निर्देशित भी किया है परंतु आज दो आरोपी अवैध वसूली में फंस गए और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
हालही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा किया था की घर घर कर्मचारी आयेंगे और फॉर्म भर कर ले जायेंगे परंतु शासन के मंशा पर पानी फेर दिया वसूलीवाज करचारियों ने।