शराब के नशे में शराबी शिक्षक का स्कूल में  ताण्डव

शराब के नशे में शराबी शिक्षक का स्कूल में  ताण्डव

शराब के नशे में शराबी शिक्षक का स्कूल में  ताण्डव ।

 शराबी शिक्षक शिक्षा के मंदिर को कर रहा कलंकित

मामला जिले के शासकीय हाई स्कूल जवा का है जहां पर अध्यापक मुन्नालाल कोल शराब के नशे में विद्यालय में तांडव करते नजर आए।

छात्रों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय में आए दिन शराब के नशे में आते हैं

पूर्व में भी शासकीय हाईस्कूल जवा के अध्यापक का शराब के नशे में होने का वीडियो वायरल हो चुका था।

खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पाठक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।